SBI ने 42 करोड़ खाताधारकों को किया अलर्ट! इस SMS को गलती से भी न करें क्लिक
SBI ने करोड़ खाताधारकों को किया अलर्ट! एक SMS खाली कर सकता है आपका खाता
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने 42 करोड़ खाताधारकों को अलर्ट किया है। SBI ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए मोबाइल फोन पर आ रहे SMS को क्लिक न करने की सलाह दी है। इस एक मैसेज के जरिए लोगों के खाते में सेंधमारी कर उन्हें चूना लगाया जा रहा है। SBI ने ट्वीट कर खाताधारकों को अलर्ट किया है। बैंक ने खाताधारकों को इस मैसेज पर क्लिक न करने की सलाह दी है।
SBI ने खाताधारकों को किया है अलर्ट |
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। SBI ने अपने खाताधारकों को अलर्ट किया है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ट्वीट कर अपने खाताधारकों को भेजा है। खाताधारकों को SMS, ईमेल के जरिए भी अलर्ट किया गया है। SBI ने अपने खाताधारकों को इनकम टैक्स रिफंड मेसेज को लेकर अलर्ट किया है। बैंक ने खाताधारकों सचेत करते हुए कहा है कि अगर ग्राहकों को आयकर विभाग से कोई भी संदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें इनकम टैक्स रिफंड को लेकर किसी प्रोसेस की बात कही है।
बैंक ने अपने खाताधारकों से अपील की है कि वो इस फ्रॉड मैसेज पर न विश्वास करें और न ही उस मैसेज पर क्लिक करें। बैंक ने खाताधारकों को इनकम टैक्स रिफंड को लेकर भेजे जा रहे मेसेज को इग्नोर करने की सालह दी है। एसबीआई ने ग्राहकों ने अपील की है कि वो किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करें। एसबीआई के इस अपील पर आयकर विभाग ने भी ट्वीट कर टैक्सपेयर्स को रिफंड दो लेकर भेजे जा रहे इस मैसेज को फिशिंग मैसेज बताया है। IT विभाग ने कहा है कि टैक्सपेयर्स को सतर्क करने की जरूरत हैं। ऐसे किसकी भी लिंक पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी है। वहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि टैक्सपेयर्स को फेक लिंक पर क्लिक न करें जो रिफंड देने का वादा करता है।
sbi customer alertAdd caption |
Paytm ने अपने ग्राहकों से की अपील
Paytm ने अपने ग्राहकों से की अपी |
वहीं मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने भी लॉकडाउन में बढ़े फ्रॉड के मामलों को लेकर अलर्ट किया है।
কোন মন্তব্য নেই